Uncategorized

राष्ट्रीय खेलों को लेकर खेल मंत्री रेखा आर्या का बयान,कहा राष्ट्रीय खेल कराने को तैयार,तिथि को लेकर जल्द हो जाएगी स्थिति स्पष्ट


देहरादून: आज खेल मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून स्थित राष्ट्रीय खेल सचिवालय में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के संबंध मे एक बैठक आहूत की। इस बैठक मे उत्तरांचल ओलंपिक संघ और खेल विभाग के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में राष्ट्रीय खेलों से जुड़े कई विषयों पर चर्चा की गई।

 

खेलों की तिथि में आंशिक रूप से संशोधन की जो खबरें प्रकाशित हुई उन पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि कुछ खेल फ़ेडरेशनों की तरफ से ऐसी मांग सामने आई है। साथ ही चीन में आयोजित हो रहे विंटर एशियान गेम्स भी एक पक्ष है जिसमें कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

 

 

ऐसे में अब माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस विषय पर चर्चा की जाएगी और इसके उपरांत स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। मंत्री रेखा आर्या के अनुसार माननीय मुख्यमंत्री जी से बैठक का समय लिया गया है और इस बैठक में इस विषय पर विस्तार से विमर्श किया जाएगा।

 

 

आज की बैठक में मंत्री रेखा आर्या के साथ उत्तरांचल ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पूर्व विधायक महेश नेगी, सचिव डीके सिंह और सीईओ चेतन गुरुंग समेत प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा, निदेशक खेल प्रशांत आर्य, शक्ति सिंह, राजेश ममगई, संजीव पौरी समेत खेल विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *