Uttarakhand

शिक्षक दिवस पर कई शिक्षकों नहीं मनाया शिक्षक दिवस,काली पट्टी बांधकर जताया विरोध,शिक्षा मंत्री का बयान भी आया सामने


देहरादून। प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती का विरोध को देखते हुए आज राजकीय शिक्षक संगठन के आवाहन पर प्रदेश भर में माध्यमिक शिक्षकों के द्वारा काली पट्टी बांधकर शिक्षक दिवस न मानने को लेकर विरोध भी जाहिर किया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने अपने कार्यालय डायट देहरादून शाखा में समस्त शाखा देहरादून के साथ शिक्षक दिवस के अवसर पर काली पट्टी बांध कर सरकार शासन विभाग की गलत नीतियों के खिलाफ शिक्षक दिवस का विरोध किया । चौहान ने कहा कि यह किसी तरह का सम्मान हैं जो खाली भाषणों तक सीमित रह गया जबकि धरातल पर शिक्षकों को हाशिये पर रखा गया है । राम सिंह चौहान का कहना है कि शिक्षक दिवस न मानने को लेकर जो विरोध की अपील की गई थी वह लगभग 100 प्रतिशत देखने को मिली है। शिक्षक आर – पार की लड़ाई के मूड में है और प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती को निरस्त कर ही अब दम लिया जाएगा।

 

शिक्षा मंत्री का भी  बयान आया सामने

वहीं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का भी बयान सामने आया है। शिक्षक दिवस पर राज भवन में आयोजित कार्यक्रम में जहां शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत शामिल हुए और सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी तो वही मीडिया कर्मियों के द्वारा प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती के विरोध में काली पट्टी बांधकर विरोध जताने के सवाल पर धन सिंह रावत का कहना है कि शिक्षकों के साथ इस संबंध में बात की जाएगी और उनके द्वारा शिक्षकों की कई मांगों का समाधान अब तक किया भी जा चुका है,जहां तक प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती की मांग निरस्त करने का मामला है तो इसको लेकर बातचीत के माध्यम से सकारात्मक रास्ता निकाला जाएगा। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि जिन विधायकों ने भी उन्हें प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती निरस्त करने को लेकर पत्र भेजा है उन सभी विधायकों के साथ सभी शिक्षकों का वह सम्मान करते हैं और स्कूलों में प्रधानाचार्य की आवश्यकता को देखते हुए कोई ना कोई समाधान का रास्ता निकाला जाएगा। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *