सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत,सीएम धामी ने दिए निर्देश
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बयान जारी करते हुते कहा है कि भीमताल के निकट बस दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण में 4 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिवारों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। गंभीर रूप से घायल लोगों का सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय, हल्द्वानी में उपचार चल रहा है, और AIIMS ऋषिकेश से भी चिकित्सकों की एक टीम को हल्द्वानी के लिए रवाना किया जा चुका है। ईश्वर से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।