Uttarakhand

शिक्षा निदेशालय में शिक्षक नेताओं ने दिया धरना,सरकार से आर – पार की लड़ाई का ऐलान,जब तक अध्यक्ष हूं तब तक नहीं होने दूंगा प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती – राम सिंह


देहरादून।  प्रधानाचार्य के पदों को सीमित विभागीय सीधी भर्ती परीक्षा को निरस्त करने एवं प्रधानाचार्य के पदों को शत प्रतिशत वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति के माध्यम से भरने एवं सभी स्तरों की पदोन्नति करने के लिए शिक्षा निदेशालय ननूरखेड़ा में आंदोलन के चतुर्थ चरण में एक दिवसीय धरना दिया गया और निर्णय लिया गया कि यदि यह भर्ती परीक्षा निरस्त न हुई तो आंदोलन को और गति प्रदान की जाएगी प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा कि सरकार /शासन से कई स्तरों की वार्ता होने के बावजूद यह भर्ती परीक्षा निरस्त न होना अफसोस जनक है सरकार के द्वारा झूठे आश्वासन दिए गए. दिनांक 6 सितंबर को विभागीय मंत्री एवं कई सचिवों के साथ वार्ता की गई संगठन ने वरिष्ठ शिक्षकों के हितों पर कुठाराघात और यह भर्ती परीक्षा निरस्त करने की बात की लेकिन विभागीय मंत्री द्वारा अगले दिन समाचार पत्रों में यह छपवा दिया कि अन्य संशोधनों को किया जाएगा जो गलत है जब संगठन की एक सूत्रीय मांग है कि यह भर्ती परीक्षा निरस्त की जाए और अन्य किसी प्रकार का विकल्प स्वीकार नहीं है। राजकीय शिक्षक संगठन की प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान का कहना है कि जब तक वह अध्यक्ष है तब तक किसी भी सूरत में प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती नहीं हो सकती है। सरकार को उन्होंने सुझाव दिया है कि जिस तरीके से 2016 में हरीश रावत सरकार में प्रधानाचार्य की सीधे पदों को शिथलीकरण कारण का लाभ देते हुए भरा गया था,उसी तरीके से फिर शिथलीकरण का लाभ देते हुए प्रधानाचार्य के पद भरे जा सकते हैं।

 

 

वहीं राजकीय शिक्षक संघ के मुख्य पत्र” शिक्षा दर्पण” का विमोचन प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा किया गया धरना स्थल पर यह भी निर्णय लिया गया कि यदि यह भर्ती परीक्षा निरस्त न हुई तो शिक्षक सभी परीक्षा केंद्रों में जाकर केंद्रों को बंद करेंगे, प्रधानाचार्य भर्ती परीक्षा निरस्त न होने तक आंदोलन जारी रहेगा और आंदोलन को और ज्यादा उग्र किया जाएगा, इसी क्रम में जिस जिन जिस जनपद की क्रमिक अनशन में बारी है उस दिन उस जनपद के समस्त शिक्षक अवकाश पर रहेंगे विद्यालय नहीं जाएंगे और धरना स्थल माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ननूर खेड़ा में अपनी उपस्थिति विकासखंडवार देंगे धरना स्थल पर प्रांतीय उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी, जगदीश बिष्ट प्रांतीय संयुक्त मंत्री, लक्ष्मण सिंह सजवान प्रांतीय कोषाध्यक्ष, प्रांतीय सोशल मीडिया प्रभारी राजमोहन सिंह रावत, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, मंत्री हेमंत पैन्यूली, कुमाऊं मंडल अध्यक्ष डॉ गोकुल मार्तोलिया, मंत्री रवि शंकर गुसाईं, यशपाल राणा उपाध्यक्ष, महेंद्र पटवाल उपाध्यक्ष, कृष्ण बिष्ट संयुक्त मंत्री, शिवराज बनकोटी, नवेंदु मठपाल प्रमोद मेहरा, कमल गुरुरानी, मक्खन लाल क्रोधा नेगी, गीतांजलि जोशी, जनपद मंत्री पौड़ी विजेंद्र बिष्ट, डीएस रावत, पूजा कोठियाल, शीशपाल भंडारी, सुशील तिवारी, बीना भंडारी, जिला मंत्री देहरादून अर्जुन पवार, अध्यक्ष कुलदीप कंडारी, हेमंत कठैत, पूरन धस्माना, रविंद्र ममगाई, प्रांतीय मीडिया प्रभारी विमल चौहान, रविंद्र राणा मनोज डोभाल, दिनेश भंडारी, जगदीश चौहान आदि उपस्थित थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *