Uttarakhand

सिख समुदाय के लोगों के द्वारा राहुल गांधी का पुतला किया दहन,सिखों से माफ़ी मांगे राहुल – सिख समुदाय


देहरादून । सिख समाज द्वारा आज गुरु गोबिन्द सिंह चौक रेस कोर्स पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का शिकागो में दिए गए सिख विरोधी बयान के लिए पुतला दहन किया गया इस अवसर पर वक्ताओं ने कांग्रेस मुर्दाबाद और राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए वह उन्होंने सयुक्त रूप से कहा कि राहुल गांधी को विश्व के सभी सिखों से माफ़ी माँगनी चाहिए । इस अवसर पर उत्तराखंड सिख विकास परिषद के अध्यक्ष बलजीत सोनी ने कहा कि इस पूरे परिवार ने हमेशा सिखो का अपमान किया है राहुल गांधी की दादी व पिता को कभी भी सिख समाज माफ़ नहीं कर पाएगा ।पूर्व पार्षद देविंदर पाल मोंटी ने कहा कि राहुल गांधी की मानसिकता कभी भी सिखों के प्रति ठीक नहीं रही ।पूर्व पार्षद संतोष नागपाल ने कहा कि इस पूरे परिवार का ही काम हमेशा सिख परिवारों के मन को दुखाने का रहा है । इस अवसर पर गुरुद्वारा रेस कोर्स से अवतार सिंह ,गुरचरण भसीन,जसविंदर सिंह ,सुरिंदर बत्रा, इंदरजीत सिंह ,पंजाबी महासभा से विजय कथूरिया पटेल नगर से अशोक ग़ुलानी, रणजीत सिंह,आदि उपस्थित रहे|



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *