Uttarakhand

कभी सपना था पत्रकार बनने का,अब बन गयी पीसीएस अधिकारी,जिस विभाग में प्रवक्ता पद पर दे रही हैं सेवाएं,उसी विभाग में बन गयी अब अधिकारी


देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा जारी पीसीएस परीक्षा के परिणाम में इस बार पहाड़ के युवाओं का जलवा देखने को मिला है। उत्तराखंड में एक चर्चा ये भी है कि जिस तरीके से पारदर्शी प्रक्रिया के साथ भर्ती परीक्षा हो रही है,उसका नतीजा ये है कि पहाड़ के युवा अब एक नहीं बल्कि एक साथ कई भर्ती परीक्षाओं को सरकारी नौकरी की पास कर रहे हैं,वहीं एक चर्चा ये भी है कि इस बार पीसीएस परीक्षा में उत्तराखंड के युवा का बड़ी मात्र में चयन हुआ है,उसके पीछे भर्ती परीक्षा में हुए सुधार भी है।

 

पढ़िए तनुजा देवराड़ी की कहानी जिन्होंने की पीसीएस परीक्षा पास

पीसीएस परीक्षा में इस बार तनुजा देवराड़ी का भी चयन हुआ है,जो मूल रूप से चमोली जिले के थराली के सूना रहने वाली है। जिनका चयन शिक्षा विभाग में उप शिक्षा अधिकारी के पद पर हुआ है। खास बात ये है जिस विभाग में एक शिक्षिका के पद पर वर्तमान में तनुजा देवराड़ी प्रवक्ता पद पर काम कर रही है। उसी विभाग में तनुजा अब अधिकारी बन गयी है। तनुजा देवराड़ी के चयन पर क्षेत्र में जहां खुशी की लहर है,वही वह युवा का रोल मॉडल भी बन गयी है।

कभी सपना पत्रकार बनने का था अब बन गयी अधिकारी

तनुजा देवराड़ी का सपना कभी पत्रकार बनने का था,जिसके लिए उन्होंने एमए मास कम्युनिकेशन भी किया,लेकिन फिर उन्होंने पत्रकारिता में कैरियर बनाने से अच्छा एक शिक्षक बनाना चाह,और 2019 में वह शिक्षा विभाग में प्रवक्ता बन गयी,और सबसे बड़ी बात एक शिक्षिका की भूमिका को अदा करते हुए उन्होंने पीसीएस परीक्षा पास कर ली,वो भी बिना कोचिंग के।

पिता है सेवानिवृत्त शिक्षक बेटी बन गयी अधिकारी

तनुज देवराड़ी के पिता नित्यानंद देवराड़ी सेवानिवृत्त शिक्षक हैं, जबकि माता दयमंती देवी गृहणी है,तनुज की प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही हुई है,वहीं हाईस्कूल की परीक्षा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज थराली से प्रथम क्षेणी से पास की है। इंटर की परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज थराली से प्रथम क्षेणी से की,स्नातक की परीक्षा पीसीएम सब्जेक्ट के साथ हेमंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से की, जबकि हेमंती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय से ही मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की,श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन की।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *