बेहतर रिजल्ट देने वाले शिक्षकों को विधायक कंडारी ने किया सम्मानित,छात्रों की प्रतिभा तराशने वाले गुरुओं के सम्मान से मिलता है सुखद एहसास – कंडारी
देहरादून। देवप्रयाग विधानसभा के विधायक विनोद कंडारी द्वारा बोर्ड परीक्षा 2023-24 में शत प्रतिशत परीक्षाफल देने
वाले देवप्रयाग क्षेत्र के दोनो विकासखण्ड कीर्तिनगर के 329 देव प्रयाग ब्लॉक के 226 शिक्षको तथा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक के उन सभी शिक्षका को भी सम्मानित किया जिन्होंने अपने छात्र – छात्राओं को राज्य स्तरीय प्रतिगोताओं में प्रतिभाग करवाया। इस अवसर पर देवप्रयाग के विधायक कण्डारी ने शिक्षको को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालयों में हमारी आत्मा निवास करती है। प्रत्येक विकास खण्ड से 5 हाई स्कूल और 5 इण्टर के टॉपर छात्रों को, अब सरकार शैक्षिक भ्रमण करवायेगी। और मैं यह कार्य विगत कई सालों से कर रहा हूँ, और अब ‘दीदी’ भारत दर्शन कार्यक्रम संचालित करने जा रहा हूँ,जिसमें स्वयम् सहायता समूह की लीडर होंगी,इंटर के बच्चों को अब कैरियर काउन्सिलिंग कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी। विनोद कंडारी का कहना है कि टैक्नोलॉजी को कभी अपने ऊपर हावी नही होने देना है,बल्कि उसका उपयोग करें,विद्यालय हमारी पाठशाला है। बच्चों को खाद्य -पानी देना हमारा फर्ज है। सभी विद्यालयों को संसाधनो को पूर्ण करवा दिया जायेगा,डिजीटल बोर्ड से सभी विद्यालय आच्छादित होगें। अपनी संस्कृति का संरक्षण करें,और बच्चों को भी बतायें। भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम से बच्चों में प्रतियोगिता की प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ी है। कुल मिलाकर देखें तो भाजपा विधायक विनोद कंडारी की यह मुहिम शिक्षकों के उत्साहवर्धन करने के लिए शानदार है, क्योंकि शिक्षकों को यदि सम्मान मिलता है, तो बोर्ड परीक्षाओं में और बेहतर परिणाम देने के लिए शिक्षकों का मनोबल बढ़ता है।