Uncategorized

टीएचडीसी निदेशक के मेहमान बने बुरांसखंडा के छात्र,शैक्षिक भ्रमण सफलतापूर्वक सम्पन्न


देहरादून। राजकीय इंटर कॉलेज बुरांसखण्डा, रायपुर, देहरादून के कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए एक शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया, जिसमें विज्ञान और मानविकी वर्ग के छात्र-छात्राओं को टी एच डी सी इंडिया लिमिटेड के टिहरी डैम पर ले जाया गया। इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को जल संसाधन, विद्युत उत्पादन, पर्यावरण संरक्षण, और बड़े पैमाने पर किए जाने वाले इंजीनियरिंग कार्यों की जानकारी देना था, जो उनके अकादमिक ज्ञान को व्यावहारिक अनुभवों से जोड़ता है।

इस शैक्षिक भ्रमण का प्रायोजन और मार्गदर्शन टी एच डी सी इंडिया लिमिटेड के निदेशक (ईडी) एल पी जोशी ने किया। उनके संरक्षण में विद्यार्थियों को टिहरी डैम के निर्माण, उसकी संरचना, उसके कार्य प्रणाली, और पर्यावरणीय प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त हुई। श्री जोशी ने बच्चों को जल ऊर्जा के महत्व पर विशेष बल देते हुए उनके भविष्य में इस क्षेत्र में योगदान करने के लिए प्रेरित किया।

 

विद्यालय से प्रभारी प्रधानाचार्य श्री नंदा बल्लभ पंत, विज्ञान और मानविकी वर्ग के विद्यार्थियों के साथ इस भ्रमण में सम्मिलित हुए। उनके साथ मार्गदर्शक शिक्षक के पी भट्ट, राजेंद्र सेमवाल, प्रमोद डोभाल, अरुणेश चमोली और विजय काम्बोज व सहयोगी अंकिता थपलियाल और राकेश रावत थे जिन्होंने बच्चों को डैम के विभिन्न तकनीकी पहलुओं और पर्यावरणीय महत्व को समझाया। भ्रमण का समन्वयन प्रवक्ता डॉ० अंकित जोशी द्वारा किया गया।

 

इस दौरान विद्यार्थियों को टिहरी डैम के जल प्रबंधन, पावर जनरेशन और सुरक्षा प्रणालियों के बारे में अवगत कराया गया। विद्यार्थियों ने पूरे दौरे के दौरान कई प्रश्न पूछे और उनकी जिज्ञासाओं को संतोषजनक उत्तर भी प्राप्त हुए। टी एच डी सी के अधिकारियों ने बच्चों को पावर प्लांट का दौरा करवाया और बिजली उत्पादन की पूरी प्रक्रिया का विस्तृत परिचय दिया, जिससे उन्हें इंजीनियरिंग और तकनीकी कार्यों का वास्तविक अनुभव प्राप्त हुआ।

 

विद्यार्थियों ने इस भ्रमण में गहरी रुचि दिखाई और इस अनुभव को ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया। इस यात्रा ने उनकी शिक्षा को व्यवहारिक दृष्टिकोण से जोड़ने का एक अनूठा अवसर प्रदान किया।

इस सफल आयोजन के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य नंदा बल्लभ पंत ने टी एच डी सी इंडिया लिमिटेड और निदेशक श्री एल पी जोशी का विशेष धन्यवाद व्यक्त किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *